अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जन्मदिन के मौके पर फैंस के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने खास अंदाज में बधाई दी। वहीं अनुष्का के पति, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें बधाई देते हुए अपना सब कुछ बताया। अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस पोस्ट पर फैंस भी अनुष्का को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अनुष्का बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में नजर आएंगी।
#AnushkaSharma #ViratKohli #BirthdayWishes #CelebrityCouple #BollywoodActress #ChakdaXpress #BirthdayPost #CricketerHusband #InstaPost #FansLove #HeartfeltMessage #UpcomingMovie #BiopicFilm #BollywoodStar #SocialMediaBuzz #Virushka #LoveGoals #FilmUpdate #StarBirthday #CoupleGoals